अम्लीय अपच(Acid Indigestion)
अम्लीय अपच(Acid Indigestion)
अधिक मात्रा मे किण्वन खाना खाने से अम्लीय अपच होता हैं! जैसे कि (गेहूं, जो, बाजरा) आदि जिससे रूमन की गति कम हो जाती हैं! और अपाचन हो जाता हैं जिसे अम्लीय अपाचन कहते हैं
लक्षण:
1. रूमेन बढ़ जाता हैं
2. रूमेन की गति कम हो जाती है।
3. पेट दर्द और दस्त
4. रूमेन की पीएच 5.5 से कम
5. डिहाइड्रेशन( पानी की कमी)
घरेलू उपचार:
1. पशु को अनाज न दे अथवा हरे चारे की मात्रा बढ़ा दे
2. ट्रोकर व केनुला से पेट की गैस निकाले