पशु के पेशाब में खून आना (Hematuria)
पशु के पेशाब में खून आना (Hematuria)
पशु के पेशाब में खून आना स्वंय कोई रोग नहीं बल्कि स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याओं के कारण विकसित होने वाला एक लक्षण है। यह पशु के पेट में मौजूद अंगों से जुड़ी समस्याओं और अन्य कई प्रकार के संक्रमणों का संकेत हो सकता है। मेडिकल भाषा में इसे हेमाट्यूरिया कहा जाता है।
पशु के पेशाब में खून आने के लक्षण
पशु के पेशाब में खून दिखना ही इस रोग का सबसे प्रमुख लक्षण है। हालांकि, कुछ मामलों में खून की मात्रा अत्यधिक कम होती है जिस कारण से इसका पता नहीं चल पाता है। पेशाब में खून आने के कई अंदरूनी कारण हो सकते हैं, जिनके अनुसार इसमें लक्षण भी अलग-अलग हो सकते हैं। अंदरूनी कारणों के अनुसार निम्न लक्षण हो सकते हैं -
पेशाब का रंग लाल, हल्का लाल या ब्राउन दिखाई देना
पशु का बार-बार पेशाब करना
पेशाब करते समय सामान्य से अधिक जोर लगाना
पतला गोबर होना (पशु को दस्त होना)
पशु के गुप्तांग से लाल या रंगहीन लसदार पदार्थ निकलना
किडनी संबंधी रोगों जैसे संक्रमण या अन्य किसी समस्या के कारण भी पेशाब में खून आने जैसे लक्षण देखे जा सकते हैं। ऐसी स्थिति में कुछ अन्य लक्षण भी हो सकते हैं, जिनमें निम्न शामिल
हैं -
पशु को बुखार होना
घास व दाना न खाना
जुगाली न करना
एक या दोनों आंखों से पानी आना
पशु का सुस्त रहना
कुछ पशुों में पेशाब में खून आने के अलावा किसी अन्य प्रकार के लक्षण विकसित नहीं हो पाते हैं। हालांकि, ऐसे में भी यह कोई गंभीर स्थिति हो सकती है।
पशु के पेशाब में खून आने का इलाज
कुछ मामलों में पशु को सिर्फ एक या दो बार और बहुत ही कम मात्रा में पेशाब में खून आता है, जिसका इलाज करने की जरूरत नहीं पड़ती है। हालांकि, इलाज करना है या नहीं यह सिर्फ पशु चिकित्सक ही निर्धारित कर सकते हैं। यदि पेशाब में रक्त की मात्रा अधिक है और बार-बार रक्त आ रहा है, तो पशु चिकित्सक इलाज प्रक्रिया शुरू कर देते हैं।
पेशाब में खून आने का इलाज उसके अंदरूनी कारणों और रोग की गंभीरता के अनुसार किया जाता है। यदि परजीवी संक्रमण के कारण खून आने लगा है, तो एंटी पैरासाइटिक दवाओं से इसका इलाज किया जाता है।