सर्पदंश (Snake Bite)
सर्पदंश (Snake Bite)
सर्प का पशु को काट लेना सर्पदश कहलाता है। जब पशु बाहर जंगल में चरने के लिए जाता हैं तो सर्पदश का खतरा बढ़ जाता हैं और गर्मियों में सर्दियों की तुलना में सर्पदश का खतरा ज्यादा रहता है।ये समस्या पहाड़ी वाले और जंगली वाले क्षेत्र मे बहुत ही सामान्य पाई जाती है ।
लक्षण : 1 निगलनें में कठिनाई
2 लार निकलना
3 उल्टी दस्त होना
4 मौत का मुख्य कारण साँस ना आना
5 लक्षण पिछले पेरो से शुरू होकर आगे की तरफ़ आते है
6.मवेशियों मे काटने पर अक्सर “हंस कदम” प्रकार के पैर हो जाते हैं
बचाव एवं रोकथाम : 1 पशु को सापो के क्षेत्र में चरने ना दे
2 काटने वाली जगह हल्का कट लगा दे जिससे रक्त के साथ विष भी बाहर निकल सके
3 जहां कट्टा है उसके थोड़ी ऊपर रस्सी या कपड़े से बांध दें