मस्सा / पेपिलोमा (Warts)
मस्सा / पेपिलोमा (Warts)
परिभाषा:- चहरे , थन, या शरीर पर होने वाला सख्त गाठ को मस्सा कहते है।
कारण:-
1.विषाणु (वायरस) के संक्रमण से (पेपिलोमा वायरस) आदि।
2. साफ-सफाई नही रखने से।
बचाव व सावधानियां :-
1. पशुओं की रहने की जगह को साफ सुथरा रखे
2. समय - समय पर पशुओ के बाड़े या डेयरी फार्म को डिसिनफेलटेंट से साफ करे ।
3. पैपिलोमा वायरस से बचाएं।
लक्षण:-
1. थनो , गर्दन, आंखो की पलको के किनारे ओर बाहरी त्वचा की
सतह पर मस्से की तरह नजर आती है।
2. मासल गांठ जैसा या पंख की तरह दिखाई देता है।
3. अगर अडर पर हो तो दूध निकालने मे बाधा आती है।